अपने जमाने में चॉकलेटी हीरो ऋषि कपूर का आज 4 सितम्बर को जन्मदिन है । ऋषि कपूर स्वर्गीय राज कपूर के बेटे और प्रूथ्वीराज कपूर के पोते है। ऋषि कपूर एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते जिसनें बॉलीवुड के 100 सालो में से 85 वर्ष का योगदान दिया है। फ़िल्मी परिवार से होने के कारण ऋषि कपूर हमेशा से ही फिल्मों में अभिनय करने की रूचि रखते थे। वर्ष 2008 में ऋषि कपूर को फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला।उन्होंने हिंदी सिनेमा में वर्ष 1970 में अपने पिता की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में ऋषि ने अपने पिता के बचपन का किरदार निभाया था। वर्ष 1973 में फिल्म बॉबी में इन्होनें बतौर अभिनेता के तौर पर शुरुआत की थी। ऋषि कपूर की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर से हुई है। इन्होनें अपनी पत्नी के साथ 12 फिल्मों में अभिनय किया है। इनका बेटा रनबीर कपूर भी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जादू से सबके दिलों पर छा चुका है। ऋषि कपूर ने सिनेमा में ज्यादातर रोमांटिक किरदार को निभाया था, लेकिन फिल्म अग्निपथ में उनके खलनायक के किरदार को देख सभी हतप्रभ रह गए। ऋषि कपूर को फिल्म अग्निपथ के लिए आईफा बेस्ट नेगेटिव रोल के अवार्ड से भी नवाजा गया। अभिनय के साथ ही ऋषि कपूर ने वर्ष 1998 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म आ अब लौट चले का निर्देशन भी किया। ऋषि कपूर अभी बॉलीवुड में एक सक्रीय अभिनेता हैं। उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आइये सुनते हैं उनके कुछ सुपरहिट गाने: