Vividh Bharti Online

॥ देश की सुरीली धड़कन ॥

साठ एवं सत्तर के दशक की मशहूर अभिनेत्री मुमताज का आज 31 जुलाई को जन्मदिन है। मुमताज ने 12 वर्ष की उम्र से ही फ़िल्मी दुनिया से नाता जोड़ लिया था। शुरूआती दौर में मुमताज ने मुमताज दारा सिंह के साथ कई स्टंट फिल्मों में काम किया।  साठ के दशक में हिन्दी सिनेमा में मुमताज के कैरियर की अहम फिल्म मेरे सनम प्रदर्शित हुई। पत्थर के सनम फिल्म मुमताज का एक आइटम गाना ऐ दुश्मन जान… सिने प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। बतौर मुख्य अभिनेत्री मुमताज की पहली सुपरहिट फिल्म राम और श्याम थी ।
सत्तर के दशक में मुमताज की जोड़ी राजेश खन्ना के साथ काफी पसंद की गई। मुमताज ने अपने दो दशकों के साइन कैरियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया। इन्हें फिल्म खिलौना के लिए बेस्ट फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। ।
मुमताज को नारंगी और पीले रंग से खासा लगाव था। इसीलिए उनकी फिल्मों में एक-दो ड्रेस नारंगी या पीले रंग की जरुर होती थी। आइये सुनते हैं मुमताज के जन्मदिन के अवसर पर उनके सुपर हिट गाने :