प्रकृति और उसकी प्रत्येक रचना मानव हदय को बरबस आकर्षित करती हैं। रंग बिरंगे फूल, पेड़ पौधे, पशु पक्षी यह सब हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। हम लोग अनेक प्रकार के पशु-पक्षियों को अपने आवश्यकता और शौक के लिए पालते हैं पशु पक्षियों के प्रति की गई सेवा हमें ना केवल मानसिक शांति देती है बल्कि इससे पशु पक्षी हमारे दोस्त भी बन जाते हैं । पालतू जानवर चाहे, कुत्ता, बिल्ली, खरगोश ,कबूतर या तोता कोई भी हो ,वह धीरे-धीरे घर का सदस्य बन जाता है हिंदी सिनेमा भी जानवरों के प्रति अपने प्रेम से अछूता नहीं रहा । कहते हैं कि अगर पशु-पक्षी को भी प्रेम मिले तो वह उसका ऋण चुकाता है । इन्हीं भावनाओं को बॉलीवुड ने सन् 1971 में हाथी मेरे साथी और सन् 1985 में तेरी मेहरबानियाँ फिल्मों में सिनेमा के परदे पर दर्शाया । कई फ़िल्मी गाने के बोलों में भी तोता , कबूतर , मैना , कोयल आदि पक्षियों के नामों का उल्लेख मिलता है । आइये सुनते हैं बॉलीवुड के पशु-पक्षी प्रेम को दर्शाते हुए गीत :