1950 के दशक में हिंदी फिल्में श्वेत-श्याम से रंगीन हुईं। इसके पहले हिंदी सिनेमा जगत रंगों से अछूता था, लेकिन सिनेमा की ब्लैक एंड व्हाइट दुनिया भी सिने प्रेमियों के दिलों पर छाई रहीं। श्वेत-श्याम से लेकर रंगीन फिल्मों के अब तक के दौर में हिंदी सिनेमा में बहुत परिवर्तन हुए और यह परिवर्तन फिल्म निर्माण के हर क्षेत्र में नजर आया फिर चाहे वह सिनेमा की पटकथा हो या शूटिंग का लोकेशन या फिल्मों के गाने। आज मल्टीप्लेक्स के दौर में जहाँ तेज धुन के गीतों के शौकीनों की कमी नहीं हैं, वहीं सिंगल थियेटर के ओल्ड इज गोल्ड कहे जाने वाले पुराने हिन्दी फ़िल्मी गीतों को सुनने के ख्वाहिशमंद भी अनेक हैं। आइये सुनते हैं हिंदी सिनेमा के श्वेत-श्याम दुनिया के कुछ बेहतरीन गीत :
https://www.youtube.com/watch?v=rJjxRIfAYno