Vividh Bharti Online

॥ देश की सुरीली धड़कन ॥

विविध भारती के श्रोताओं के लिए पेश है रेडियो सखी ममता सिंह द्वारा प्रस्तुत  ‘छाया गीत’ । आज के इस कार्यक्रम में इन्होने किसी को भूल जाने और याद रखने की पहेली के मनोभावों का बड़ा ही सुन्दर वर्णन करते हुए गीतों को पेश किया है।

नीचे इस कार्यक्रम मे शामिल किये गानों की लिस्ट है।

१. जिन्हें हम भूलना चाहे ।

२. जब-जब तुम्हें भुलाया ।

३. तुम मुझे भूल भी जाओ ।

४. वो भूली दास्ताँ लो फिर याद गई ।

५.भूल जाएँ सारे गम, डूब जाएँ प्यार में ।

६. भुला नहीं देना जी भुला नहीं देना ।

 

One thought on “छाया गीत : रेडियो सखी ममता सिंह की प्रस्तुति ।

  1. Mujhe mamta ji dwara prastut chhaya geet behad pasand Aata hai. Iske aalawa sakhi saheli bhi bahut pasand hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.