कृष्ण जन्माष्टमी अर्थात् अष्टमी के दिन श्री कृष्ण का जन्म दिवस जन्माष्टमी का त्यौहार हिंदी पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। जन्माष्टमी के सम्बन्ध में कथा प्रचलित है कि द्वापर युग में इसी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था और इसीलिए भगवान के जन्मोत्सव को जन्माष्टमी के त्यौहार के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है। हिंदी सिनेमा जगत में कृष्ण- भक्ति के साथ ही कृष्ण के बाल्यावस्था से लेकर यौवनकाल के रास-लीला तक के प्रसंगों पर अनेक गीतों को फिल्माया गया है। जन्माष्टमी के त्यौहार पर आईये सुनते हैं- मैया यशोदा के नटखट कन्हैया, मीरा के गिरधर गोपाल, राधा के बंशी बजैया कान्हा और दुखियारियों के दुःख हरने वाले बनवारी के गीत:
“मेरी बारी रे काहे को भूले बनवारी” – Usha Mangeshkar, Asha Bhosle