Vividh Bharti Online

॥ देश की सुरीली धड़कन ॥

आप सब की रेडियो सखी ममता सिंह जी के फेसबुक स्टेटस से:

आज विविध भारती के सखी सहेली कार्यक्रम की वर्षगाँठ है। शुरू से ही मैं इस कार्यक्रम की हिस्सेदार …साझीदार रही हूँ ।
विविध भारती की टीम को ये अंदाजा भी नहीं था कि इस कार्यक्रम को इतना प्यार दुलार मिलेगा…..।
श्रोता परिवार और विविध भारती परिवार को ढेर सारी बधाई …तो फिर ….मिलते हैं तीन बजे ..सखी सहेली की टीम के संग ……मेरी  [ममता सिंह] बाईं हाथ के जस्ट बगल में मनीषा जी हैं मनीषा जी के बाईं हाथ से ठीक बगल में शेफाली,किरण जी, शहनाज़ जी, और झरना जी(गुलाबी दुपट्टे में)।

Sakhi-Saheli Anniversary
Sakhi-Saheli Anniversary


मेरी दाहिनी हाथ की ओर -सबसे पहले अमिता, राजुल, सोनाली,उन्नति जी, और आकांक्षा (हरे दुपट्टे में )।
—  Manisha Jain.

3 thoughts on “कार्यक्रम [सखी सहेली] की वर्षगाँठ – २ जून

  1. मुझे विविध भारती के सभी कार्यक्रम पसंद है। में विविध भारती का रेग्यूलर श्रोता हूँ।

    1. Dear Manisha Jain Ma’am.
      Please give name today’ sakhi saheli kahani… retained by Sandhya Yadav professor of Hindi sahitya…

  2. Mam -स्वर्ण जंयती पर जन जन का वंदन करते है, विविध भारती की ये सेवा विविध रस रंगो की
    विविध भारती की 50 वी वर्षगाँठ पर बजाया गया यह गीत चाहिए,,,
    कृपया जरूर कोशिश करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.