Programmes
विविध भारती प्रसारण सेवा पर मंगलवार 18 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण
विविध भारती प्रसारण सेवा पर मंगलवार 18 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण :
सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सुनिए आज के फनकार कार्यक्रम , जो अभिनेता ओमपुरी पर केन्द्रित होगा। दिन के 11 बजकर 5 मिनट पर सुनिए गीतकार अंजान पर आधारित कार्यक्रम गीत गाता चल। शाम 4 बजे पिटारा में सुनिए हेलो फरमाइश और रात 8 बजे हवा महल में सुनिए नाटिका – तीन लोकिया। मध्यरात्रि 12 बजे रात के हमसफ़र से मुलाकात करें (सिर्फ DTH पर)।