Dear VBS Fans, it’s 59th anniversary of the commercial service of All India Radio popular as Vividh Bharti today. The staff at the VB Service has organized many special programs on this occasion for the listeners. This includes an interview of Lata Ji with Mamta Singh. So please tune in to Vividh Bharti Live and enjoy the special programs.
आज विविध भारती पर
गूँजेंगी कई नामचीन हस्तियों की आवाज़ें !
1957 से रेडियो की ध्वनि तरंग पर करोडों हिन्दुस्तानी श्रोताओं का दिल बहलाने वाली विविध भारती सेवा का 60 वाँ जन्मदिन 3 अक्टूबर को ख़ास प्रसारणों की सौग़ात लेकर आ रहा है . भारतरत्न लता मंगेशकर, चेतन भगत,प्रसून जोशी और राकेश ओमप्रकाश मेहरा के देश की सुरीली धड़कन के जश्न में शामिल होंगे.
विविध भारती की डायमण्ड जुबली में सुबह 8.15 बजे नई फ़िल्मी गीतों के कार्यक्रम चित्रलोक में जानेमाने लेखक चेतन भगत, दोपहर 1 बजे हिट-सुपर हिट में संगीतकार अन्नू मलिक, और दोपहर 3 बजे फ़िल्म निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा अतिथि होंगे .शाम 4 बजे विख्यात गीतकार प्रसून जोशी रूबरू कार्यक्रम में ललित हिन्दी चित्रपट गीतों पर अपनी बात रखेंगे .सुबह 11 बजे लोकप्रिय पार्श्वगायक जावेद अली नया कार्यक्रम गीत गाता चल पेश करेंगे. शाम 7.05 पर फ़िल्मकार शुजित सरकार फ़ौजी भाइयों के लिये विशेष जयमाला पेश करेंगे. इन कार्यक्रमों की पेशकश विविध भारती की लोकप्रिय आवाज़ों कमल शर्मा और यूनुस ख़ान द्वारा होगी.
विविध भारती के उत्सवी प्रसारण का सबसे बड़ा आकर्षण होंगी स्वर कोकिला लता मंगेशकर.दोपहर 1.30 बजे वे समय की धार पर ठहरे, कुछ पल सुनहरे शीर्षक के कार्यक्रम में रेडियो सखी ममता सिंह से बेहद अनमोल सुरीली यादें ताज़ा करेंगी.इसमें उनके विविध भारती से जुड़ाव की बातें भी शामिल होंगी.
Thanks to Sanjay Narhari Patel for Sharing the Information!