यादों के झरोखे से….हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री ‘नरगिस’

1 June 1929 – 3 May 1981
1 June 1929 – 3 May 1981

हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री जिनका वास्तविक नाम फातिमा राशिद था । लेकिन सिनेमा जगत में यह खूबसूरत अदाकारा ‘नरगिस’ के नाम से प्रसिद्ध हुईं । इन्होंने मात्र छः वर्ष की आयु से ही सिनेमा में बाल कलाकार के रूप में काम करना आरम्भ कर दिया था और 14 वर्ष की उम्र में नरगिस जी ने महबूब खान साहब की फिल्म तक़दीर में पहली बार बतौर अभिनेत्री काम किया । इनकी जोड़ी राजकपूर जी और दिलीप कुमार के साथ खूब पसंद की गई ।
सन् 1957 में महबूब खान द्वारा निर्देशित राष्ट्रीय पुरस्कृत फिल्म ‘मदर इंडिया’ के लिए ‘नरगिस’जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ख़िताब मिला । आज 1 जून को‘नरगिस’जी के जन्मदिवस के अवसर पर आइये सुनते हैं फिल्म ‘मदर इंडिया’ के गाने :
https://youtu.be/RifnGGEjRSY?list=PLvINSzLO7i5cbpR551xLwCL8leLXJj5ku

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.